• December 24, 2024

मलमास खत्म होते ही गंगा में श्रद्धा और विश्वास की डुबकी लगाने उमड़ पड़ी है भीड़

 मलमास खत्म होते ही गंगा में श्रद्धा और विश्वास की डुबकी लगाने उमड़ पड़ी है भीड़

शिव भक्ति के पावन महीना सावन में मलमास (अधिक मास) समाप्त होते ही मिथिला और मगध के संगम स्थल सिमरिया सहित विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब लगातार उमड़ रहा है।

गर्मी के बावजूद अहले सुबह से ही लोग तमाम घाटों पर श्रद्धा, भक्ति और उल्लास की डुबकी लगा रहे हैं। सबसे अधिक भीड़ सिमरिया धाम एवं झमटिया घाट पर जुटी हुई है। जहां सिर्फ बेगूसराय ही नहीं, मिथिला और मगध से लेकर नेपाल तक हजारों हजार श्रद्धालु गंगा स्नान करने जुटे हुए हैं।

शनिवार को भी समाचार भेजे जाने तक करीब एक लाख श्रद्धालुओं द्वारा स्नान किया जा चुका है। जिसके कारण अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है। उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर दूरदराज के क्षेत्रों से रात से श्रद्धालु पहुंचने लगे थे तथा अहले सुबह तीन बजे से पहले ही हर-हर गंगे के जयघोष साथ स्नान शुरू हो गया।

तमाम श्रद्धालु श्रद्धापूर्वक गंगा स्नान, सूरज को जल अर्पण और गंगा पूजन के बाद जल लेकर अपने-अपने घर प्रस्थान कर रहे हैं। इस अवसर पर सिद्धाश्रम सहित सिमरिया के सभी मंदिरों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजन किया है। गंगा में श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर अनिल कुमार सहित सभी गोताखोर लगातार एक्टिव हैं तथा नदी में भ्रमण कर लोगों को गहरे पानी में जाने से रोक रहे हैं।

सिमरिया गंगा घाट के अलावे चमथा, झमटिया और चकोर सहित सभी जगहों पर लोगों की भीड़ गंगा स्नान करने के लिए जुटी हुई है। झमटिया में तो भीड़ के कारण एनएच पर लंबे जाम की स्थिति बनी हुई है। स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ देवघर, बाबा हरिगिरी धाम गढ़पुरा, विद्यापति धाम एवं थानेश्वर स्थान मंदिर में जलाभिषेक के लिए प्रस्थान कर रही है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *