डिपो धारकों ने किया राशन वितरण का बहिष्कार

अपनी मांगों को लेकर राशन डिपो धारकों ने 10 अक्टूबर तक राशन वितरण का बहिष्कार कर दिया है। जिले के राशन डिपो धारकों ने गुरुवार को ऑल फेयर प्राइज शॉप डीलर्स फेडरेशन हरियाणा के आह्वान पर फतेहाबाद में उपायुक्त कार्यालय पर रोष प्रदर्शन किया। एसडीएम को मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नाम ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा राशन डिपाे धारक जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक से भी मिले और मांग पत्र सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला प्रधान ओमप्रकाश ने किया। मुख्य वक्ता के तौर पर प्रदेशाध्यक्ष शीशपाल गोदारा ने भाग लिया।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए शीशपाल गोदारा ने कहा कि कहा कि खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग ने डिपो धारकों के हितों को नजरअंदाज करते हुए नया आदेश लागू किया है। इसमें हरियाणा के राशन डिपो धारकों के हितों व अधिकारों को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राशन डिपो धारकों के लिए 300 राशन कार्ड की अनुचित शर्त लगाकर रोजगार को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसका प्रदेशभर के राशन डिपो धारकों ने कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि 200 रुपये प्रति क्विंटल वाली मार्जिन मनी बढ़ोतरी राशन डिपो व राशन कार्ड धारकों की छीना झपटी होगी।
उन्होंने कहा कि वितरण के दौरान कम से कम 2 प्रतिशत घटती दी जाए व निरीक्षण के दौरान 5 क्विंटल तक राशन कम या ज्यादा पाए जाने पर राशन को पूरा करने की अनुमति दी जाए। कोरोना काल या राशन वितरण सेवाकाल के दौरान जान गंवाने वाले डिपो धारकों के परिवार के सदस्य को राशन दुकान आबंटित की जाए व उनके परिवार को राजस्थान सरकार की तर्ज पर 50 लाख मुआवजा राशि दी जाए।
