स्वास्थ्य केन्द्र की छत से मलबा गिरा, बाल-बाल बची स्टाफ नर्स,हादसा टला

जिले के भूना खंड के गांव नहला में मंगलवार देर रात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की छत का प्लास्टर भरभरा कर जमीन पर आ गिरा। गनीमत यह रही कि उस समय वहां कोई कर्मचारी नहीं था नहीं तो जान-माल का नुकसान हो सकता था। क्योंकि दिन के समय स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों और उनके परिजनों के का आना-जाना रहता है और कर्मचारी भी यहां दिनभर काम करते है।
घटना के समय मौके पर मौजूद स्टाफ नर्स बाल-बाल बच गई। सुबह जब स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो उनमें इसको लेकर रोष फैल गया। स्वास्थ्य केन्द्र की छतों की मुरम्मत की मांग को लेकर कर्मचारी भूना के एसएमओ से भी मिले लेकिन एसएमओ द्वारा कोई संतोषजनक जवाब न दिए जाने से कर्मचारियों में गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर धरना शुरू कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गांव नहला के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की हालत काफी जर्जर है। मंगलवार देर रात स्वास्थ्य केन्द्र जर्जर छत का मलबा भरभरा कर जमीन पर आ गिरा। उस समय मौके पर स्टाफ नर्स सुमन ड्यूटी पर थी, जो मलबे की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। सूचना पाकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और वहां पड़े जरूरी सामान को हटाना शुरू कर दिया। घटना के बाद बुधवार सुबह स्वास्थ्य कर्मियों ने भूना स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर इस मामले की जानकारी एसएमओ को दी और छतों की मुरम्मत करवाने की मांग की। कर्मचारियों ने कहा कि छतों की जर्जर हालत के कारण कर्मचारियों को डर के साये में काम करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य केन्द्र की छतें पिछले काफी समय से कंडम है और इनकी रिपेयरिंग को लेकर विभाग को कई बार जानकारी दी गई लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया।
कर्मचारियों ने कहा कि छत से मलबा रात को गिरा। अगर दिन के समय यह गिरता तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि दिनभर यहां लोगों का आना-जाना रहता है। कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों से स्वास्थ्य केन्द्र की छतों की जल्द मुरम्मत करवाने की मांग की है।
