रेलवे ट्रैक पर मिला वृद्ध का शव
विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गोडसर सरपती गांव के समीप नई रेलवे लाइन पर शनिवार को एक अज्ञात वृद्ध का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
एसआई विंध्याचल गजाधर प्रसाद ने बताया कि रेलवे लाइन के पोल नंबर 214/24 के पास डाउन लाइन पर लगभग 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद हुआ है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव के पास छड़ी व चश्मा मिला है।
उन्होंने अनुमान लगाया कि रेलवे लाइन पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हुई है या फिर कोई और कारण हो सकता है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, रिपोर्ट में मौत के कारण का खुलासा हो जाएगा।





