डीसी ने की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक, दिये कई निर्देश

उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति (बैंकर्स) की बैठक बुधवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में सर्वप्रथम जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, लोहरदगा के द्वारा जिला में केसीसी की स्थिति, सीडी रेश्यो, पीएमईजीपी आवेदन, पीएमएफएमई के आवेदन, पीएम स्वनिधि के आवेदन, जेएसएलपीएस स्वयं सहायता समूह को निर्गत ऋण की स्थिति की जानकारी दी गई।
उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी और जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को प्राप्त केसीसी आवेदनों का समाधान का योग्य और जरूरतमंद किसानों को केसीसी का लाभ दिलाये जाने का निर्देश दिया । साथ ही, जो छूटे हुए किसान हैं और केसीसी का लाभ नहीं मिला पा रहा है, उन्हें केसीसी का लाभ दिलाये जाने का निर्देशदिया गया। आवेदनों के निष्पादन के लिए एक बेहतर कार्ययोजना तैयार कर कार्य निष्पादन का निदेश दिया गया।
