पलामू में डकैती की योजना बनाते पांच लुटेरे गिरफ्तार, पिस्टल-गोली बरामद
मगढ़ और चैनपुर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर डकैती की योजना को विफल करते हुए इसमें शामिल पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन देशी कट्टा, .315 बोर की पांच जिंदा गोली, एक मोबाइल फोन, एक फोलडेड चाकू और एक अस्तूरा बरामद किया गया है। शनिवार को चैनपुर थाना में पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीएसपी सुरजीत कुमार ने बताया कि पुलिस की तत्परता से डकैती की योजना को विफल कर पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक नाबालिग भी शामिल है।
डीएसपी ने बताया कि 22 सितंबर की रात 10.15 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुट्टी मोड़ के पास 5-6 अज्ञात अपराधी जमा होने वाले हैं तथा मार्ग डकैती की घटना को अंजाम देने वाले हैं। सूचना के आलोक में एसपी ने चैनपुर के थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे एवं रामगढ़ के थाना प्रभारी प्रभात रंजन राय को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
डीएसपी सुरजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम घटनास्थल पर पहुंची और कार्रवाई कर मौके से पांच आपराधकर्मियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। अपराधियों ने बताया कि नावाडीह माइंस की तरफ से आने वाले हाइवा को रोक कर डकैती करने की योजना बनायी गयी थी। पूछताछ के दौरान अपराधी शाहरूख खान, मुबारक अंसारी एवं एक नाबालिग के द्वारा 16.9.2023 को शाहपुर में एक हाइवा से 74 हजार रूपए एवं मोबाइल लूटने की बात स्वीकार की गयी। इस संबंध में रामगढ़ थाना में कांड संख्या 50/2023 अंकित किया गया है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार लुटेरों में शाहपुर के शाहरूख खान (20) , शाहपुर हुसैनी मुहल्ला के इरदास खान (22) , शाहपुर नई मुहल्ला के मो. शमशाद (19) , शाहपुर हरिजन मुहल्ला के मो. मुबारक अंसारी (19) एवं एक नाबालिग शामिल है।