छठ : महापर्व को लेकर स्नान और गंगाजल लेने के लिए उमड़ी छठ व्रतियों की भीड़
सूर्योपासना के महापर्व छठ को लेकर गंगा तटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। बेगूसराय के पावन गंगा तट सिमरिया एवं झमटिया में जहां बिहार के विभिन्न हिस्सों से लोगों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं, अन्य गंगा तट पर भी बेगूसराय और आसपास के जिला से लोगों की भीड़ जुट रही है।
गुरुवार को भी सिमरिया एवं झमटिया गंगा घाट पर स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अहले सुबह से ही श्रद्धालु छठ व्रतियों का निजी वाहन, बस तथा रेल गाड़ियों से गंगा स्नान के लिए आना शुरु हो गया। जिसके कारण एनएच-31 एवं 28 पर छोटी बड़ी वाहन रेंगते नजर आ रहे थे। श्रद्धालु गंगा स्नान और पूजन के बाद मंदिर में पूजा करने के साथ ही गंगा जल लेकर अपने अपने घर की ओर प्रस्थान कर रहे थे।
श्रद्धालुओ के जयकारे से गंगा घाट समेत पूरा इलाका भक्तिमय बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर दराज से आने वाले छठव्रती नहाय खाय से तीन-चार दिन पहले से ही गंगा स्नान करने आते हैं और पूजा पाठ के लिए गंगा जल ले जाते हैं। जिससे छठ व्रत के दौरान प्रसाद बनाया जा सके। सिमरिया में एक ओर दूर-दूर से लोग आ रहे हैं, तो वहीं कल्पवासियों के कुटी में भी रिश्तेदारों की भीड़ बढ़ रही है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट है तो डीडीआरएफ के गोताखोर ही मोटरबोट के साथ गश्त करते हुए लोगों को बैरीकेडिंग से आगे जाने से रोक रहे हैं। जिससे किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना नहीं हो। भीड़ के मद्देनजर किसी भी वाहन को तीमुहानी से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। भीड़ नियंत्रण एवं सुचारू ट्रैफिक के लिए जीरोमाईल सहित अन्य जगहों पर भी पुलिस को तैनात किया गया है।
गंगा तट पर जुटे श्रद्धालुओं का कहना है कि छठ बिहार का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। इसलिए जब तक छठ व्रत समाप्त नहीं हो जाता है, तब तक दूरदराज से श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते रहेंगे। इसके अलावा कल्पवासियों सहित आसपास के हजारों लोग गंगा तट पर ही सूर्यदेव को अर्घ्य देंगे। इसके लिए भी तैयारी की जा रही है। प्रशासन ने भी दोनों अर्ध्य के दौरान उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर एक्शन प्लान तैयार कर लिया है।