नवादा के बन्देलखखंड थाना प्रभारी पर अपराधियों ने किया हमला ,अस्पताल में कराया इलाज
नवादा में ड्यूटी पर निकले थानेदार पर उपद्रवियों ने बुधवार को हमला कर दिया और थानेदार को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी। हमले में घायल थानेदार ने अस्पताल आकर अपना इलाज करवाया है. वहीं पुलिस अब उपद्रवियों की पहचान कर कार्रवाई में जुटी है.
यह घटना नवादा जिले के रजौली बस स्टैंड के समीप की है.जहां बुंदेलखंड ओपी थाना के थानेदार शहरयार खान पर उपद्रवियों ने हमला बोल दिया.इस हमले में बुंदेलखंड ओपी थानाध्यक्ष चोटिल हो गए है.फिलहाल उपद्रवियों द्वारा पुलिस पर हमला के कारणों का पता नहीं चल सकता है.पुलिस उपद्रवियों की पहचान में जुट गई है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष शहरयार खान ने बताया की ड्यूटी के दौरान उपद्रवियों द्वारा हमला किया गया है.मै इस थाना क्षेत्र में कई साल से हूं. इलाके में कड़ी सुरक्षा और चौकसी उपद्रवियों को रास नहीं आ रही है पर उपद्रवियों के हमले से उनके हौसले पर किसी तरह का फर्क पड़नेवाला नहीं है.फिलहाल उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं थाना क्षेत्र के लोगों का कहना है कि थाना अध्यक्ष गरीबों पर जुर्म ढाते हैं। इसी आक्रोश के कारण उनके विरोध में कार्रवाई हुई है। ऐसे पुलिस मामले की जांच कर रही है ।तभी कोई निष्कर्ष पर पहुंच जाएगा।



