• December 30, 2025

घटना करने जा रहा अपराधी हथियार सहित गिरफ्तार

 घटना करने जा रहा अपराधी हथियार सहित गिरफ्तार

बेगूसराय पुलिस ने मटिहानी थाना क्षेत्र के शंकरपुर बखड्डा बाबा स्थान के समीप अपराध की बड़ी घटना करने की योजना को विफल कर दिया है। मौके पर से एक अपराधी को एक लोडेड देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि आज सुबह मटिहानी थाना के पुअनि सुरेश रजक एवं सअनि सुजित कुमार अपने सशस्त्र बल के साथ शंकरपुर बखड्डा बाबा स्थान के समीप गश्ती कर रहे थे। गश्ती के दौरान एक मोटरसाईकिल पर सवार युवक पुलिस की गाड़ी को देखकर तेजी से भागने लगा।

संदेह के आधार पर पुलिस गश्ती टीम के द्वारा सशस्त्र बल के सहयोग से उसे पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम रामबाबू शर्मा घर उलाव बताया है। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध लोडेड देशी पिस्तौल बरामद करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद जेल भेजा जा रहा है।

एसपी ने बताया कि समय पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण घटना को विफल करते हुए अपराधी को अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने अपील किया है कि कोई भी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम नंबर -06243-230200, साइबर थाना नंबर- 7643992462 एवं सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल- 6287996684 पर दें।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *