मनाली में मादक पदार्थों के साथ तीन युवक गिरफ्तार

थाना कुल्लू के अंर्तगत पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में राजस्थान के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य मामले में हेरोइन तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
चरस तस्करी का मामला शुक्रवार बीती रात उस दौरान सामने आया जब पुलिस मणिकर्ण घाटी के ग्राहण मार्ग के समीप कसोल में नाका पर मौजूद थी। उसी दौरान सामने से एक व्यक्ति आया जो कि पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर उस युवक को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 216 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक विराज सैनी (28) पुत्र कन्हैया लाल सैनी निवासी गांधीचौक राजन देसर जिला चुरु राजस्थान के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
वर्मा ने बताया कि अन्य मामले में मनाली वॉल्वो बस अड्डे के समीप चिराग जैन (22) पुत्र आनंद जैन निवासी सीतापुरी डबल फाटक दास सराय मुरादाबाद उत्तर प्रदेश व संजय कुमार महतो (30) पुत्र सूर्य प्रसाद महतो निवासी 30 डी गाँव लुकिया डाकघर उथसारा जिला बोकारो झारखंड के कब्जे से 9 ग्राम हीरोइन बरामद की है। मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
