भांग के 64 हजार पौधे नष्ट

नशे के खिलाफ मुहीम को जारी रखते हुए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने लहलहाती हुई भांग की खेती को नष्ट किया है। यह मामला उस दौरान सामने आया जब टास्क फोर्स कुल्लू की टीम निरीक्षक इन्द्र सिंह के नेतृत्व में जोगिन्द्रनगर की चौहार वैली में गढ़ नामक स्थान पर जंगल मेंं गश्त पर थी। इस दौरान टीम ने सरकारी भूमि पर भांग की लहलहाती खेती को पाया। टीम द्वारा भांग की खेती को नष्ट किया गया।
डीएसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुल्लू डीएसपी हेमराज वर्मा ने बताया कि टीम द्वारा मौका से 64,238 (चौसठ हजार दो सौ अड़तीस) भांग के पौधे बरामद किए , जिस पर ए.एन.टी.एफ. कुल्लू द्वारा पुलिस थाना पधर में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया । उपरोक्त भांग की खेती किस व्यक्ति द्वारा की गई है पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।
