बेलड़ा गांव की घटना पर कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कैम्प कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री से रूड़की ब्लाक अन्तर्गत बेलड़ा गांव में अनुसूचित जाति परिवार के साथ घटी घटना के बारे में चर्चा करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिये जाने की मांग की।
कांग्रेस नेताओं ने पुलिस प्रशासन से घटना की न्यायिक जांच कराते हुए महिलाओं, बच्चों के साथ मारपीट करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने और राज्य सरकार से मृतक के पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।




