सृजन हेल्प आश्रम में संवेदना कार्यक्रम का आयोजन

ग्लोबस एडूकेशन फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को विश्व शांति दिवस पर पहाड़ी मंदिर स्थित सृजन हेल्प मुखबधिर और मनबुद्धि आश्रम में संवेदना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजयुमो कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि दुनिया में शांति बनाए रखने के लिए सद्भावना पर जोर देने के लिए विश्व शांति दिवस मनाया जाता हैं। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया में प्रेम ,भाईचारा और शांति को बनाए रखना है।
सृजन हेल्प के बच्चों के बीच शिक्षण सामानों का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में ग्लोबस एडूकेशन फाउंडेशन के निदेशक गौरव राजपूत ,सृजन हेल्प की संचालिका गुंजन गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे।
