• October 17, 2025

17 साल बाद एक्टिंग में कमबैक, पॉलिटिक्स छोड़ देंगी स्मृति ईरानी? बोलीं- साइड प्रोजेक्ट है…

स्मृति ने कहा- क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक साइड प्रोजेक्ट है. ज्यादातर दर्शकों के लिए प्रोजेक्ट एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक्टर्स और राइटर्स की एक टीम होती है. मैं विनम्रता से कहती हूं कि उस टीम में सबसे ज्यादा पहचानी जाने वाली चेहरा मैं हूं, लेकिन मैं एक फुल-टाइम पॉलिटिशियन और पार्ट-टाइम एक्ट्रेस हूं.

एक्टर-पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी छोटे पर्दे पर अपने आइकॉनिक टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के दूसरे सीजन के साथ वापसी करने जा रही हैं. माना जा रहा था कि एक्टिंग में वापसी करने के बाद स्मृति का पॉलिटिक्स करियर बैक सीट ले लेगा. लेकिन स्मृति का कहना कुछ और ही है. उन्होंने दोनों करियर को मैनेज करने को लेकर खुलकर बात की. स्मृति ने खुद को फुल-टाइम पॉलिटिशियन और पार्ट-टाइम एक्ट्रेस बताया और टीवी शो को ‘साइड प्रोजेक्ट’ कहा.

पार्ट-टाइम है एक्टिंग

NDTV से बातचीत में स्मृति ने कहा- क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक साइड प्रोजेक्ट है. ज्यादातर दर्शकों के लिए प्रोजेक्ट एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक्टर्स और राइटर्स की एक टीम होती है. मैं विनम्रता से कहती हूं कि उस टीम में सबसे ज्यादा पहचानी जाने वाली चेहरा मैं हूं, लेकिन मैं एक फुल-टाइम पॉलिटिशियन और पार्ट-टाइम एक्ट्रेस हूं. जैसे कई पॉलिटिशियन पार्ट-टाइम लॉयर, टीचर या जर्नलिस्ट होते हैं. मैं बस दोनों चीजें एक साथ कर रही हूं, जो समझना थोड़ा मुश्किल है. मैं बस स्पॉटलाइट में हूं.

प्रोग्रेसिव रहा क्योंकि… शो 

स्मृति ने यह भी कहा कि उन्हें उन लोगों की बातों से फर्क नहीं पड़ता जो कहते हैं कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ पेट्रियार्की यानी पितृसत्तात्मकता वाली सोच को बढ़ावा देता है. एक्ट्रेस बोलीं- मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि वह आलोचना न तो रचनात्मक थी और न ही जानकारीपूर्ण. शो ने 25 साल पहले मैरिटल रेप, एडल्ट लिटरेसी और इच्छामृत्यु जैसे मुद्दों पर बात की थी. ये ऐसे मुद्दे थे जिन पर उस समय की मेनस्ट्रीम सिनेमा ने भी बात नहीं की थी, और हमने इन्हें फैमिली व्यूइंग के लिए बनाए गए टीवी स्लॉट में कमर्शियली दिखाया. 25 साल पहले पे-पैरिटी जैसी कोई चीज नहीं थी. हम पे-पैरिटी लाए, जहां टैलेंट के हिसाब से पेमेंट होती थी, जेंडर के हिसाब से नहीं. एकता कपूर को 10:30 का स्लॉट मिला था, जिसे डेड स्लॉट माना जाता था, लेकिन हमने उसे प्राइम टाइम बना दिया.

17 साल बाद स्मृति का कमबैक

स्क्रीन पर वापसी को लेकर अपने जज्बात बताते हुए स्मृति ने कहा कि- 49 साल की उम्र में 25 साल का सफर, सिर्फ मीडिया में ही नहीं, बल्कि राजनीति में भी… यह एक ब्लेसिंग है, क्योंकि हमारे देश के इतिहास में कभी किसी ने दोनों ही प्रतिस्पर्धी क्षेत्रों में, भगवान की कृपा से, सफलता पाई है. और खासकर, अगर आप एक महिला हैं और लगातार ढाई दशक तक मीडिया और राजनीति दोनों में टॉप पर रही हैं, तो यह कोई छोटी बात नहीं है. इसमें कहीं न कहीं किस्मत और भाग्य का भी रोल रहा है.

बता दें, स्मृति 17 साल बाद टीवी स्क्रीन पर वापसी करने वाली हैं. वो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में तुलसी विरानी का किरदार निभाती दिखेंगी. शो 29 जुलाई से 10:30 बजे स्टार प्लस पर एयर किया जाएगा. वहीं फैंस इसे जियो हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं.

 

 

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *