कार की टक्कर से कॉलेज के छात्रा की मौत

मुखानी थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के मॉर्निंग वॉक पर निकली एक युवती को कार ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवती को एसटीएच लाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार मूल पिथौरागढ़ जिले के धारचूला निवासाी आशा मंगलवार तड़के मार्निंग वॉक पर निकली थी। इसी बीच अनियंत्रित एक कार ने उसे टक्कर मार दी। युवती को 108 एंबुलेंस की मदद से एसटीएच में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवती हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज की छात्रा बताई जा रही है। आरोपित चालक मौके में कार छोड़कर फरार हो गया। लामाचैड़ चौकी प्रभारी सुनील गोस्वमी ने बताया कार चालक की तलाश की जा रही है। कार को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है।
