• December 25, 2025

CM योगी ने जनता दर्शन में किया ऐलान यूपी में पैसों की वजह से नहीं रुकेगा किसी का इलाज

 CM योगी ने जनता दर्शन में किया ऐलान यूपी में पैसों की वजह से नहीं रुकेगा किसी का इलाज

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन के दौरान बड़ा ऐलान किया। उन्‍होंने कहा कि किसी के इलाज में पैसा बाधक नहीं बनेगा। इस दौरान सीएम ने करीब दो सौ लोगों की फरियादें सुनीं।

सुबह ही दूर-दूर से पहुंचे लोगों से उन्‍होंने एक-एक कर बात की। उन्‍होंने सभी की समस्‍याएं सुनीं। इसके साथ ही वहां मौजूद अधिकारियों को समस्‍याओं के तत्‍काल समाधान का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति के इलाज में पैसा बाधा नहीं बनेगा। सरकार व्यवस्था कराएगी। चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद मंदिर परिसर का भ्रमण किया। इसके बाद वह सीधे जनता दर्शन के लिए पहुंचे।

पहले से कुर्सियों पर बैठाए गए फरियादियों के पास पहुंच कर मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं के निस्तारण में किसी तरह की कोई लापरवाही न की जाए। लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान हो। सीएम ने कहा कि किसी भी फरियादी की समस्या के निस्तारण में लापरवाही न बरती जाए। भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण के बाद उनसे संपर्क कर वास्तविक स्थितियों की जानकारी जरूर की जाए।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *