मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राजगोपालाचारी, डॉ. हरिसिंह गौर और पं. मदन मोहन मालवीय को किया याद
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को भारत रत्न चक्रवर्ती राजगोपालाचारी, महान शिक्षाविद व समाज सुधारक डॉ. हरिसिंह गौर की पुण्यतिथि और भारत रत्न, ‘महामना’ पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें याद कर नमन किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि” महान स्वतंत्रता सेनानी एवं दार्शनिक, भारत रत्न चक्रवर्ती राजगोपालाचारी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन। राष्ट्र निर्माण में आपका अतुलनीय योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।
डॉ. हरिसिंह गौर को याद करते हुए लिखा कि “सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक, महान शिक्षाविद व समाज सुधारक डॉ. हरिसिंह गौर जी की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि। शिक्षा एवं सेवा की जो अखण्ड ज्योत आपने प्रज्ज्वलित की है, हम सब उसे सदैव देदीप्यमान रखते हुए प्रदेश व देश की उन्नति के लिए कार्य करते रहेंगे।
वहीं, मुख्यमंत्री ने पंडित मदन मोहन मालवीय का स्मरण करते हुए लिखा कि “काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं महान शिक्षाविद, भारत रत्न, ‘महामना’ पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर उनके चरणों में कोटिश: नमन। शिक्षा के क्षेत्र में अमिट योगदान और राष्ट्र के प्रति असीम समर्पण के लिए महामना सदा याद किए जाएंगे।”





