• October 16, 2025

भादो में सावन जैसी झमाझम : भारी बरसात से राजस्थान के कई जिलों में बिगड़े हालात, जालोर-सांचौर में स्कूलों की छुट्टी

 भादो में सावन जैसी झमाझम : भारी बरसात से राजस्थान के कई जिलों में बिगड़े हालात, जालोर-सांचौर में स्कूलों की छुट्टी

 भादो में मानसूनी मेघ सावन जैसे मेहरबान हो रहे हैं। प्रदेश के हाड़ौती अंचल में मूसलाधार बारिश का दौर चल रहा है तो अन्य इलाकों में भी मेघगर्जन के साथ बारिश का दौर सक्रिय है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि दस से ज्यादा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। बीते 24 घंटे में बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जालोर, सिरोही, प्रतापगढ़ और उदयपुर जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश हुई। बांसवाड़ा के दानपुर, बागीदौरा, सज्जनगढ़, शेरगढ़ में दो दिन के भीतर 400 मिलीमीटर तक पानी बरसा। इन इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए है। भारी बारिश के कारण बांसवाड़ा में माही नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण इस पर बने माही बजाज सागर बांध के सभी 16 गेट खोलकर यहां से 4.91 लाख क्यूसेक पानी छोड़ना पड़ा।

प्रदेश के दक्षिण पूर्व और पश्चिम के कुछ भागों में अब भी साइल्कोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के असर से कई जिलों में निम्न वायुदाब क्षेत्र सक्रिय है। ऐसे में अगले 24 घंटे में डूंगरपुर, राजसमंद, सिरोही, बाड़मेर, जालोर, पाली और उदयपुर जिले में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दस से ज्यादा जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 19 सितंबर के बाद सर्कुलेशन सिस्टम कमजोर पर पड़ने पर बारिश का दौर थमने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी से आए मौसमी तंत्र के असर से दक्षिणी राजस्थान और इससे लगते मध्य प्रदेश के जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। भारी बारिश के कारण रतलाम रेल सेक्शन पर कई जगह पानी भर गया। यहां से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। राजस्थान से मुंबई जाने वाली सात ट्रेनों के रूट बदले गए हैं या फिर उन्हें आंशिक रूप से रद्द किया है। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि बारिश का ये दौर राजस्थान में आज और जारी रहेगा। 19 सितंबर से इसमें कमी आएगी और मौसम साफ होने लगेगा।

मध्य प्रदेश के नीमच, रतलाम क्षेत्र में भारी बारिश के कारण ट्रेनों का संचालन बंद हो गया। राजस्थान के अलग-अलग शहरों से मुंबई के लिए इसी रास्ते से होकर गुजरने वाली करीब सात ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। रेलवे को गाड़ी संख्या 22902 उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस, गाड़ी संख्या 04711, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस, गाड़ी संख्या 12956 जयपुर-मुंबई सेंट्रल, गाड़ी संख्या 22901 बांद्रा-उदयपुर, गाड़ी संख्या 82654 जयपुर-यशवंतपुर और गाड़ी संख्या 12996 अजमेर-बांद्रा को रूट बदलकर चलाना पड़ा। इसके अलावा गाड़ी संख्या 04712, बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया।

मौसम विभाग ने सोमवार को पश्चिमी राजस्थान के सिरोही-जालोर जिले में भारी बारिश का अलर्ट दिया है। तेज बारिश के अलर्ट काे देखते हुए जालोर और सांचौर कलेक्टर ने आज यहां स्कूलों में छुट्टी कर दी। मौसम विभाग ने इन दोनों जिलों के लिए आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सिरोही के माउंट आबू में रविवार दोपहर बाद तेज बारिश हुई। यहां पांच इंच तक बरसात हुई। पाली जिले के सादडी में रणकपुर पवर्तमालाओं समेत पालिका क्षेत्र में देर रात से सुबह तक रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। जिले की सूर्यमन्दिर पुलिया पर चादर चली वहीं रणकपुर घाट सेक्शन का उदयपुर राजमार्ग बन्द हो गया है। बांसवाड़ा जिले के प्रमुख बांध पानी से लबालब होकर छलक रहे हैं। भीमसागर बांध का एक गेट, कालीसिंध बांध के पांच गेट अब भी खुले हैं और पानी की निकासी लगातार हो रही है। कोटा के रावतभाटा में गांधीसागर बांध के 10 गेट खोलकर पानी की निकासी सुबह तक जारी रही। जिले में गामड़ी का पुल क्षतिग्रस्त होने से कई गांवों का संपर्क मुख्यालय से कट गया।

राजधानी में रविवार देर रात से अलसुबह तक चली रिमझिम फुहारों के दौर से शहर जमकर भीगा। सुबह सूर्योदय के बाद भी बादलों की आवाजाही के कारण शहर में अंधेरा छाया रहा। रिमझिम फुहारों से मौसम सुहावना हो गया और दिन व रात के तापमान में करीब छह डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ गई। अन्य जिलों में भी दिन के तापमान में गिरावट होने पर मौसम में ठंडक बढ़ गई है। पिछले तीन दिन से बीसलपुर बांध का जलस्तर 313.74 आरएल मीटर पर ठहरा हुआ है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *