• October 15, 2025

हिसार: आंदोलनरत लिपिकों ने मनाई शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती

 क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी (सीएडब्ल्यूएस) के आह्वान पर लघु सचिवालय के समक्ष चल रहे लिपिकों के धरने के 19वें दिन देश की आजादी में अपनी जान न्यौछावर करने वाले चन्द्रशेखर आजाद का जन्मदिन मनाया गया। इसके साथ ही अपनी मांगों के समर्थन में हरियाणा रोडवेज के पांच कर्मचारी भूख हड़ताल पर रहे। कर्मचारियों ने भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस भी मनाया गया।

भारतीय मजदूर संघ के जिला प्रधान सुनील ढिल्लो ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ की स्थापना 23 जुलाई 1955 में हुई थी। भारतीय मजदूर संघ प्रत्येक वर्ग के कर्मचारियों को एक साथ लेकर चलता है। संघ द्वारा कर्मचारियों के साथ हो रहे शोषण, भेदभाव, वेतन विसंगतियों एवं अन्य समस्याओं को प्राथमिकता के साथ सरकार के समक्ष रखा जाता है तथा उनको पूरा करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी की एकमात्र मांग 35400 जायज मांग है तथा हम सरकार से लिपिकीय वर्ग को 35400 दिलवाकर रहेंगे।

एसोसिएशन के जिला उपप्रधान दीपक जांगड़ा ने बताया कि पिछले दो दिन से हमारे पांच कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठे हैं। जब तक सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करती है तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि यदि आमरण अनशन पर बैठना पड़ा तो भी कर्मचारी पिछे नहीं हटेंगे। रविवार को हरियाणा रोडवेज विभाग से लिपिक सुदर्शन, मोहित, सोमनाथ, अमित कुमार व विक्रम भूख हड़ताल पर रहें।

उपायुक्त कार्यालय के अनिल रूहेल द्वारा देशभक्ति रागनियों की शानदार प्रस्तुति दी। धरने की अध्यक्षता रोहताश कुमार व अंजू ने की जबकि मंच संचालन वीरेंद्र डबास ने किया। इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय के प्रधान राजेश घोटिया, जिला कोषाध्यक्ष अमित सनसनवाल, मुकेश जांगड़ा जीजेयू, रवि शंकर, दिनेश पूनिया, जगबीर पूनिया, सोमवीर, संदीप बंसल, राकेश, सुरेन्द्र खरोड़, पवन यादव, संदीप मजौका, प्रेम सिंह तथा मुकेश तंवर ने धरने को संबोधित किया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *