दो सब स्टेशन बनाकर नगर परिषद क्षेत्र में तेज किया जाएगा सफाई अभियान: मनीष कुमार

रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में सफाई अभियान को और तेज किया जाना है। इसके लिए कचरा उठाओ हेतु दो सब स्टेशन बनाए जाएंगे। इस अभियान को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने एक नई योजना तैयार की है। शुक्रवार को उन्होंने बताया कि रामगढ़ नगर परिषद का क्षेत्रफल काफी बड़ा है। लेकिन कचरा उठाओ के बाद उसे छावनी क्षेत्र में बने डंपिंग यार्ड में ही कचरा डंप करना पड़ता है। इससे सफाई कर्मियों का समय तो काफी अधिक लगता ही है साथ ही नगर परिषद पर आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है।
वार्ड नंबर 6 और 20 में बनाया जाएगा सब स्टेशन।
कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि इन दोनों समस्याओं से निजात पाने के लिए नगर परिषद के वार्ड नंबर 6 और 20 में सब स्टेशन बनाया जाएगा। इस सब स्टेशन में नगर परिषद क्षेत्र से उठाओ किए गए कचरे को रखा जाएगा। इस सबस्टेशन में कंप्रेस मशीन से कचरा को कंप्रेस कर दिया जाएगा। इसके बाद जब सब स्टेशन में लगी गाड़ी कचरे से भर जाएगी, तो उसे फिर छावनी क्षेत्र में बने डंपिंग यार्ड में डंप कर दिया जाएगा।
डीसी के समक्ष भूमि आवंटन के लिए रखा गया प्रस्ताव।
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि सब स्टेशन को लेकर वार्ड नंबर 6 और 20 में भूमि चिन्हित कर ली गई है। चिन्हित स्थल के आवंटन के लिए डीसी के समक्ष प्रस्ताव भेजा गया है। जैसे ही उपायुक्त कार्यालय से आदेश प्राप्त होगा तत्काल सबस्टेशन बना दिया जाएगा।
