पेटलावद थाना क्षेत्र के कसारबर्डी में ट्राला पलटने से चालक सहित क्लीनर की मौत
जिले के पेटलावद थाना एवं सारंगी चौकी क्षेत्र के ग्राम कसारबर्डी के निकट रविवार देर रात एक ट्राला (आर जे 09 जी सी1254) पलट जाने से चालक सहित क्लीनर की मौत हो गई। दुर्घटना ग्रस्त ट्राले में खाद भरा हुआ था, ओर वह जिले के मेघनगर से इंदौर की ओर जा रहा था, तभी माही नदी घाटी के पहले आने वाले मोड़ पर असंतुलित होकर पलटा ओर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों मृतक ग्राम पीपलखेड़ी जिला मंदसौर के बताए गए हैं।
थाना प्रभारी पेटलावद राजूसिंह बघेल के अनुसार दुर्घटना की सूचना मिलने पर सारंगी चौकी प्रभारी रामसिंह चौहान एवं पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, ओर गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को एंबुलेंस 108 की मदद से पेटलावद के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि ट्राले के नीचे दबे पड़े क्लीनर को जेसीबी की मदद से रेस्क्यू कर निकाला गया, किंतु तब तक वह दम तोड़ चुका था। थाना प्रभारी पेटलावद के अनुसार मृतकों के नाम हैं, जुझारसिंह, पुत्र बिसनसिंह राजपूत (40वर्ष) निवासी ग्राम पीपलखेड़ी, थाना भावगढ़, जिला मंदसौर एवं अर्जुन, पुत्र मोहनलाल भील, (35वर्ष) निवासी ग्राम पीपलखेड़ी, थाना भावगढ़, जिला मंदसौर हैं।




