• December 28, 2025

पश्चिम बंगाल दिवस के प्रस्ताव को लेकर बंगाल विधानसभा में जमकर हुआ हंगामा

 पश्चिम बंगाल दिवस के प्रस्ताव को लेकर बंगाल विधानसभा में जमकर हुआ हंगामा

पहले बैसाख यानी बंगाली नव वर्ष को पश्चिम बंगाल दिवस के तौर पर पालन किए जाने का प्रस्ताव राज्य सरकार की ओर से गुरुवार को विधानसभा में पेश किया गया है। हालांकि भाजपा विधायकों ने इसका तीखा विरोध किया है। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी सहित भाजपा के विधायकों ने आज सदन में एक विशेष किस्म की टी-शर्ट पहना था जिस पर 20 जून को पश्चिम बंगाल दिवस के तौर पर लिखा गया था और टी-शर्ट के पीछे डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर लगी हुई थी। संसदीय कार्य मंत्री शोभन देव चटर्जी ने पहले बैसाख को पश्चिम बंगाल दिवस के तौर पर पालन करने का प्रस्ताव विधानसभा में पढ़ा। इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उपस्थिति थीं।

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पहले ही बता दिया था कि 50 सालों में पूर्वी पाकिस्तान का क्या अस्तित्व होगा और वही हुआ। उन्होंने ही 20 जून को पश्चिम बंगाल दिवस के तौर पर तय किया है इसीलिए यही तारीख पश्चिम बंगाल के गठन से संबंधित है। इसके अलावा कोई दूसरी तारीख नहीं हो सकती। भाजपा विधायक शंकर घोष ने कहा कि कैलेंडर के पहले दिन का संबंध पश्चिम बंगाल दिवस से कैसे हो सकता है? राज्य सरकार केवल एक घंटे के चर्चा के आधार पर पश्चिम बंगाल दिवस निर्धारण करना चाहती है।

आएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी ने कहा कि 16 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल दिवस के तौर पर मनाया जाए क्योंकि बंग भंग हुआ था। शुभेंदु ने कहा कि पश्चिम बंगाल दिवस तय करने में राज्य सरकार को 12 साल लग गए। क्या इस दिवस के निर्धारण से पश्चिम बंगाल की सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता मिलने लगेगा? बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा? भ्रष्टाचार हिंसा खत्म होगी? बिल्कुल नहीं। सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *