प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बोरा को फिर से सीआईडी का समन

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा को फिर से सीआईडी द्वारा समन भेजा गया है। सीआईडी ने 7 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष को फिर से बुलाया है।
उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह भी कांग्रेस अध्यक्ष बोरा को सीआईडी द्वारा तलब किया गया था, लेकिन दिल्ली से बुलावा आने के कारण बोरा सीआईडी कार्यालय में पेश नहीं हो सके। एक बार फिर से उन्हें सीआईडी अधिकार्यालय में बुलाया गया है।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान असम पुलिस द्वारा गुवाहाटी के खानापाड़ा में कानून के उल्लंघन के सिलसिले में राहुल गांधी, भूपेन बोरा समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे। इन मामलों की जांच का जिम्मा सीआईडी की एक विशेष टीम को सौंपा गया था।
ज्ञात हो कि जोरहाट में इस दौरान दर्ज की गई प्राथमिकी में कांग्रेस के तत्कालीन उपाध्यक्ष राणा गोस्वामी को भी नामजद किया गया था। अब जबकि राणा गोस्वामी कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जा चुके हैं, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस उन्हें अब थाने में बुलाती है या नहीं।
