मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे वाराणसी,बाढ़ की तैयारियों की समीक्षा करेंगे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार अपरान्ह वाराणसी पहुंचे। शहर में एक दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री महापौर,भाजपा पार्षदों,पदाधिकारियोेे के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद जिले में संभावित बाढ़ की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक भी कर सकते हैं।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन पूजन के लिए भी जाएंगे। देर शाम मुख्यमंत्री विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं।
