• November 21, 2024

हरियाणा काे सम‍ृद्ध बनाने के लिए मात्र 56 दिन में लिए ऐतिहासिक निर्णय: नायाब सिंह

 हरियाणा काे सम‍ृद्ध बनाने के लिए मात्र 56 दिन में लिए ऐतिहासिक निर्णय: नायाब सिंह

जींद, 1 सितंबर । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि भाजपा चुनाव से डर रही है। भाजपा ऐसी पार्टी है, जो रात को भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। कांग्रेस झूठ की पार्टी है। हमारी सरकार ने हरियाणा काे सम‍ृद्ध बनाने के लिए मात्र 56 दिन में ऐतिहासिक निर्णय लिये। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने मतदान तिथि में परिवर्तन करने के लिए चुनाव आयाेग काे पत्र लिखा था, जिससे अधिक से अधिक लोग अपने मत का प्रयोग कर सकें।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को एकलव्य स्टेडियम में आयोजित जन आशीर्वाद रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नारनौंद से जजपा के विधायक रहे रामकुमार गौतम, पूर्व मंत्री अनूप धानक, बरवाला से जजपा छोड़ने वाले विधायक जोगीराम सिहाग व अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा को भाजपा का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया। सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को निशाने पर लेते हुए शायराना अंदाज में कहा कि दिल में कसक है और चेहरे पर नकाब लिए फिरते हैं। जिनके खुद के बही खाते खराब हैं, वो हमारा हिसाब लिए फिरते हैं। भूपेंद्र हुड्डा उनसे सवाल पूछ रहे हैं, जबकि मेरे सवालों का जवाब हुड्डा साहब दे नही पा रहे हैं। उन्होंने पहले भूपेंद्र हुड्डा से 15 सवाल पूछे थे। जिनका जवाब नहीं आया। इसके बाद उन्होंने पांच सवाल पूछे लेकिन उनका भी जवाब नहीं आया।

उन्होंने कहा कि दस वर्ष में भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने हर वर्ग का कल्याण किया है। प्रदेश में बिना क्षेत्रवाद के विकास करवाया गया है। जो लोग हिसाब मांग रहे हैं, उन्हें वो बताना चाहते हैं कि 12 मार्च को शपथ लेने के बाद 13 मार्च को विश्वास मत हासिल किया। 8 अक्टूबर तक 182 दिन बनते हैं तो 128 दिन आचार संहिता लगी रही। इस बीच जो मात्र 56 दिन का समय मिला तो उस समय में हरियाणा के लिए ऐतिहासिक निर्णय लेने काम किया। हुड्डा दस साल का हिसाब मांग रहे हैं तो वो 56 दिन का ही हिसाब दे रहे हैं। वो उनके 56 दिन के कार्यकाल पर ही प्रतिक्रिया दें।

सैनी ने कहा कि सबसे पहले गरीब लोग, जिनकी आय एक लाख से कम हैं, ऐसे लोगों को एक हजार किलोमीटर तक हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात दी। युवाओं को नौकरियां लगाने का निर्णय लिया। एससी व बीसी समाज की धर्मशालाओं के नवीनीकरण के लिए 118 करोड़ रुपये जारी किया। हुड्डा ने जो प्लाट के नाम पर लॉलीपाप दिया था, ऐसे लोगों को 10 जून को कागज और कब्जा सौ गज के प्लाट पर देने का काम किया। जिन लोगों का दो किलोवाट का कनेक्शन था, उनका मासिक सरचार्ज खत्म किया। 20 जून को महाराजा अग्रसेन हवाई हड्डा हिसार को 544 करोड़ से विस्तारीकरण की बात कही। फसल खराबे के लिए 133 करोड़ उनके खाते में डालने का काम किया। 25 जून को स्वतंत्रता सेनानियों, हिंदी सत्याग्रहियों की पेंशन को बढाया। 26 जून को मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना शुरू कर 30 गज का प्लाट देने का काम शुरू किया। 14 शहरों में पांच हजार 250 लोगों को कागजात दिए। 27 जून को ट्यूबवेल कनेक्शन देने का निर्देश जारी किया। वर्ष 2023 तक जिन किसानों के आवदेन आए हुए हैं, उन सभी किसानों को कनेक्शन जारी करने के आदेश दिए। 29 जून को ओबीसी समाज की क्रीमिलेयर की व्यवस्था छह लाख से बढ़ाकर आठ लाख रुपये किया। 30 जून को पानीपत में एक समय के अंदर 75330 बुजुर्गों की पेंशन लगाने का काम किया। नौ अगस्त को 7500 टीजीटी को नियुक्तियां दी। 12 अगस्त को एससी समाज की मेधावी छात्राओं को एक लाख 11 हजार रुपये देकर सम्मानित करने का फैसला लिया गया। 16 अगस्त को हर किसान को प्रति एकड़ दो हजार रुपये बोनस देने का काम किया है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *