मुख्यमंत्री ने गोता वॉर्ड में वृक्षारोपण कर मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 73वें जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को अहमदाबाद महानगर पालिका द्वारा गोता वॉर्ड में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने धार्मिक मंत्रोच्चार के साथ वृक्षारोपण किया। गोता वॉर्ड में सोला गांव तालाब के निकट कुल 73 पेड़ लगाए गए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर रविवार को अहमदाबाद महानगर पालिका (एएमसी) द्वारा समग्र अहमदाबाद में कुल 1,01,000 पेड़ लगाए जाएंगे। गोता में आयोजित कार्यक्रम में अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा जैन, उप महापौर जतिन पटेल, अहमदाबाद मनपा की स्थायी समिति के अध्यक्ष देवांग दाणी, अहमदाबाद मनपा आयुक्त एम. थेन्नारसन, मनपा में शासक पक्ष के नेता गौरांग प्रजापति तथा मनपा के पदाधिकारी एवं अधिकारी सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
