• October 15, 2025

रायपुर में देर रात दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, 10 गिरफ्तार

 रायपुर में देर रात दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, 10 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार की देर रात जोरा इलाके में जमकर मारपीट हुई। दो कार में सवार लोग एक-दूसरे से भिड़ गए। गाली-गलौज करते हुए एक-दूसरे में जमकर मारपीट हुई। मामले में पुलिस ने सभी 10 आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले में दोनों पक्षों की तरफ से अपराध दर्ज कराया गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार की रात करीब साढ़े 12 बजे तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। जहां जोरा ओवरब्रिज के पास दो कार चालकों के बीच नेशनल हाईवे पर साइड लेने के नाम पर जमकर विवाद हो गया। ये दोनों कार चालक एक-दूसरे को ओवरटेक कर आगे जाना चाहते थे। पहली कार में महावीर नगर के रहने वाले शैलेश इशरानी, डिंपल इशरानी और एक अन्य युवक आकाश सचदेव मौजूद था। ये सभी फैमली ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे। दूसरी कार में रावरी भारती नाम का युवक और उसके 4 दोस्त बैठे थे। वे सभी नवा रायपुर की तरफ घूमने जा रहे थे।

फिर कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद साइड न देने को लेकर दोनों ने अपनी-अपनी कार रोक दी। दोनों कारों में सवार लोग नीचे उतरे और आपस में बहस करने लगे। बात इतनी बढ़ी कि गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच रावरी भारती के कुछ और दोस्त मौके पर पहुंचे और उन्होंने ने भी मारपीट चालू कर दी। वहीं मामले में तेलीबांधा पुलिस को इस घटना की सूचना जैसे ही मिली, उन्होंने तत्काल टीम मौके पर भेजी, लेकिन तब तक वहां से सभी आरोपित फरार हो चुके थे।

आरोपितों की लोकेशन और गाड़ी नंबर को कैमरे से ट्रेस किया गया तो पता चला कि इनमें से कुछ अमलीडीह इलाके में छिपे हुए हैं। वहां पुलिस ने रेड मारी तो मौके से 7 आरोपित गिरफ्तार हो गए। इसके बाद दूसरे पक्ष के भी तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने 3 फीमेल समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ 3 कारें भी जब्त की है।

दोनों पक्ष से गिरफ्तार 10 आरोपित।

पुलिस ने इस मामले मे एक पक्ष से आकाश शर्मा, राहुल वैष्णव, गौतम सिंह राजपूत, रवरी भारती, आसिमा लाल, अपूर्व भट्टाचार्य, अजय महापात्र को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष से शैलेश इशरानी, डिंपल ईसरानी, आकाश सचदेव को गिरफ्तार किया है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *