बिजली विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर छह लाख ठगे, केस दर्ज

बिजली विभाग में क्लर्क की नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति ने युवक से छह लाख रुपये ठग लिए हैं। आरोपित ने युवक को फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर थमा दिया। पीड़ित ने थाना शहर में नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
डोगरा गेट निवासी सचिन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह जींद के गांव मोहल खेड़ा का रहने वाला है और कई सालों से कैथल डोगरा गेट कालोनी में रह रहा है। जुलाई 2021 में उसकी जान पहचान थाना शहर में राधा स्वामी कालोनी निवासी इंद्रजीत से हुई थी। इंद्रजीत ने कहा कि उसे बड़े अधिकारियों और नेताओं के साथ जानकारी का हवाला देकर उसे किसी भी सरकारी विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। सचिन के अनुसार वह इंदरजीत की बातों में आ गया और उसके घर जाकर चार लाख रुपये नकद दे आया। उसके बाद उसने इंदरजीत को 50 हजार रुपये चेक से दिए थे। इसके बाद 4 अगस्त 2021 तक उसको बाकी पैसे भी दे दिए। सचिन ने बताया कि एक दिन इंद्रजीत ने उसे अपने घर बुलाकर उसे एक नियुक्ति पत्र दिया और कहा कि घर जाकर मिठाई बांट दो। वह नियुक्ति पत्र लेकर बिजली विभाग के कार्यालय गया, तब विभाग के अधिकारियों ने उस नियुक्तिपत्र को फर्जी बताया, लेकिन इंद्रजीत नियुक्ति पत्र असली बताता रहा। उसने इंदरजीत से अपने रुपये वापस मांगे तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा।
इस मामले में जांच अधिकारी एसआइ विजेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपित इंद्रजीत के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की तहकीकात करने के बाद आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
