कोलकाता में लियोनेल मैसी के कार्यक्रम में अव्यवस्था: गुस्साए फैंस ने की तोड़फोड़, आयोजक गिरफ्तार; BJP ने ममता सरकार पर साधा निशाना
कोलकाता: विश्व फुटबॉल आइकॉन लियोनेल मैसी के ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ की शुरुआत कोलकाता से हुई, लेकिन सॉल्ट लेक स्टेडियम (विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन) में आयोजित कार्यक्रम भारी अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया। महंगे टिकट खरीदकर आए हजारों प्रशंसकों को मैसी की मात्र 15-20 मिनट की झलक मिली, जिसके बाद गुस्साए दर्शकों ने बोतलें फेंकीं, कुर्सियां तोड़ीं और बैनर फाड़ दिए। पुलिस ने आयोजक सताद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या हुआ स्टेडियम में?
- प्रशंसकों ने आरोप लगाया कि मैसी को टीएमसी नेताओं, मंत्रियों और वीआईपी ने घेर रखा था, जिससे गैलरी में बैठे दर्शकों को ठीक से नजर नहीं आया।
- कार्यक्रम 45 मिनट का बताया गया था, लेकिन मैसी मात्र 15-20 मिनट में चले गए।
- नाराज फैंस ने ‘वी वांट मैसी’ के नारे लगाए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना पर गहरा अफसोस जताया और मैसी व फैंस से माफी मांगी। उन्होंने सेवानिवृत्त जस्टिस अशीम कुमार राय की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की है।
BJP का तीखा हमला, सुवेंदु अधिकारी ने की जांच की मांग
घटना ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर ‘घोर विफलता’ का आरोप लगाते हुए कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रम को निजी बना दिया गया, जिससे कोलकाता वैश्विक स्तर पर ‘हंसी का पात्र’ बन गया। उन्होंने वैश्विक मीडिया रिपोर्ट्स शेयर कर इसे ‘अंतरराष्ट्रीय शर्मिंदगी’ बताया।अधिकारी ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को पत्र लिखकर स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग की और आरोप लगाया कि वीआईपी कल्चर के कारण आम फैंस को अपमानित किया गया। BJP ने ममता के इस्तीफे, आयोजकों की गिरफ्तारी और टिकट रिफंड की मांग की है।