श्राद्ध के अवकाश में बदलाव, 6 की जगह 7 को छुट्टी

नैनीताल जनपद में पहले श्राद्ध कर्म के लिये 6 अक्टूबर को अष्टका पर अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन डीएम वंदना ने अवकाश की तिथि में बदलाव कर दिया है। अब श्राद्ध पक्ष पर 6 अक्टूबर को अष्टका यानी अष्टमी की जगह 7 अक्टूबर को अनष्टका यानी नवमी पर अवकाश रहेगा।
डीएम वंदना ने गुरुवार को 6 अक्टूबर का अष्टका का घोषित अवकाश निरस्त कर दिया है और इसकी जगह 7 सितंबर को अनष्टका पर अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया है। इस संबंध में 5 सितंबर को नया आदेश जारी किया गया है।
