• December 28, 2025

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विधायक सुनीता चौधरी ने डाला वोट

 सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विधायक सुनीता चौधरी ने डाला वोट

सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रजरप्पा के बूथ नंबर 196 पर अपना वोट डाला है। सोमवार को वे दोनों एक साथ अपने घर से निकले और कुछ ही दूर पर स्थित मतदान केंद्र पर पहुंच कर उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान दिया।

इस दौरान चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास की लहर चल रही है। हर मतदाता पूरे जोश में है। इस बार भी भाजपा और उनके गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यह लोकतंत्र का महापर्व है और सबसे पहले जिम्मेदारी मतदान करना है। विधायक सुनीता चौधरी ने भी आम नागरिकों से वोट डालने की अपील की है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *