हावड़ा-मुंबई मेल हादसा: बंगाल पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
कोलकाता, 30 जुलाई । पश्चिम बंगाल पुलिस ने मंगलवार को झारखंड में हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल के पटरी से उतरने के बाद राज्य के तीन जीआरपी में 13 हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन 13 हेल्पलाइन नंबरों में से पांच हावड़ा और सियालदह जीआरपी में और तीन खड़गपुर जीआरपी में हैं। झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां और बड़ा बंबो स्टेशनों के बीच लगभग सुबह चार बजे हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12810) के 18 डिब्बे […]Read More






