बंधक बनाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म,महिला सहित दो पर केस दर्ज

छापीहेेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कायरी में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी ने गांव की महिला सहित रनारा गांव के युवक पर बंधक बनाकर गलत काम करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम कायरी निवासी 15 वर्षीय किशोरी ने बताया कि बीती रात गांव की रेखाबाई तंवर के कुएं पर बने कमरे में बंधक बनाकर रनारा गांव के बंटी पुत्र भंवरलाल दांगी ने कई बार गलत काम किया। पुलिस ने सहयोगी महिला सहित आरोपित बंटी के खिलाफ धारा 376(3), 376(2)एन, 376(2)च, 376(डी), 342, 5/6 पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
