पेट्रोलपंप कर्मी के साथ मारपीट, बोलेरो चालक सहित चार पर केस दर्ज
देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में भोपाल बाइपास स्थित एचपी पेट्रोलपंप पर डीजल डलवाने की बात पर हुए विवाद में कर्मी के साथ बोलेरो चालक सहित चार लोगों ने मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पुलिस ने सोमवार को आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार भोपाल बाइपास स्थित एमपी पेट्रोलपंप कर्मी दीपक (26)पुत्र सिद्वनाथ सिसोदिया निवासी जोगीपुरा पचोर ने बताया कि बीती रात डीजल डलवाने की बात पर हुए विवाद में बोलेरो क्रमांक एमपी 39 टी 1451 के चालक सहित तीन अन्य ने गाली-गलौंज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।




