मंदिर में पूजा करने से रोकने पर आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज

मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ी नवीन में लववंशी समाज के लोगों को मंदिर में पूजा करने से रोका गया, विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को गांव के आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम बरखेड़ी नवीन निवासी जगदीश (24)पुत्र अर्जुनसिंह लववंशी ने बताया कि गांव के कुछ लोगों के द्वारा पिछले सप्ताह से सार्वजनिक मंदिर में महिलाओं सहित समाज के अन्य लोगों को पूजा करने से रोका जा रहा है, विरोध करने पर उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट की साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई।
पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर प्रवीण बना, रघुवीरसिंह, राजेन्द्रसिंह, कमलसिंह, सोनू बना, केपी बना, तेजप्रतापसिंह और वीरेन्द्र बना सर्वनिवासी बरखेड़ी नवीन के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 509, 505(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
