महिला के साथ दुष्कर्म व वीडियो वायरल करने वाले युवक पर केस दर्ज

लीमाचौहान थाना क्षेत्र के ग्राम भ्याना में रहने वाली 36 वर्षीय महिला ने गांव के युवक पर घर में घुसकर बिना मर्जी के गलत काम करने व वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तात्कालिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम भ्याना निवासी 36 वर्षीय महिला ने बताया कि 22 जुलाई को गांव के सागर पुत्र राधेश्याम अहिरवार ने घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देते हुए गलत काम किया,उसके बाद आरोपित ने वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 450, 376, 376(2)एफ, 506, 67 आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तात्कालिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।
