बुजुर्ग मां ने बेटे-बहू और नाती पर लगाया मारपीट का आरोप, केस दर्ज
राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कलीखेड़ा में रहने वाली 75 वर्षीय महिला ने बहू-बेटे और नाती पर सही से देखभाल न करने व मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रविवार को आरोपितों के खिलाफ वरिष्ठ नागरिक अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम कलीखेड़ा निवासी गुलाबबाई (75) पत्नी जगन्नाथ सौंधिया ने बताया कि बेटा भारतसिंह, बहू कैलाशबाई और नाती बबलू सही तरीके से देखभाल न करते हुए रोटी के लिए तरसा रहे है, विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देते है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 24 वरिष्ठ नागरिक देखभाल एवं कल्याण अधिनियम 2015, 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।




