• October 21, 2025

फतेहाबाद सड़क हादसे में सिरसा की महिला की मौत

 फतेहाबाद सड़क हादसे में सिरसा की महिला की मौत

फतेहाबाद, 25 जून  नेशनल हाइवे पर भूना रोड फ्लाईओवर पर मंगलवार सुबह हुए सडक़ हादसे में सिरसा के एक डॉक्टर की पुत्रवधु की दर्दनाक मौत हो गई। वह अपनी बेटी और बहन के साथ कैब किराए पर लेकर सिरसा से दिल्ली जा रही थी, जहां से उन्हें माता वैष्णो देवी के लिए ट्रेन पकडऩी थी। फतेहाबाद में गाड़ी आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी।

गाड़ी में आगे बैठी महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल भिजवा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सिरसा के अंबेडकर चौक में ओपी आई क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर ओपी चौधरी की पुत्रवधू ममता चौधरी अपनी 18 वर्षीय बेटी मन्नत और बहन शालू के साथ मंगलवार सुबह करीब 4 बजे अर्टिगा गाड़ी लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। गाड़ी चालक चला रहा था। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें दिल्ली से माता वैष्णो देवी के लिए ट्रेन पकडऩी थी और इससे पहले हिसार में भी उन्हें रुकना था, इसलिए वह सुबह जल्द ही सिरसा से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। करीब 5 बजे के आसपास गाड़ी फतेहाबाद के भूना रोड ओवरब्रिज पर पहुंची तो गाड़ी आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। गाड़ी पूरी तरह पिचक गई। बताया जा रहा की ममता चौधरी गाड़ी में आगे बैठी थी, जिस कारण उसे गंभीर चोटें आई। उसे तुरंत उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां चिकितसकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *