लालू प्रसाद यादव के विचारों को गांव-गांव तक ले जाने की है जरूरत : डॉ चक्रपाणि

जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय नवगछिया में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल का 27वां स्थापना दिवस दीप प्रज्जवलित एवम् केक काटकर जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान के नेतृत्व में मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु एवं गोपालपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शैलेश कुमार यादव मौजूद थे।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि वर्तमान हालात में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के विचारों को गांव-गांव तक ले जाने की जरूरत है। आजादी के बाद सबसे ज्यादा समाज के वंचित लोगों को सांसद, विधायक एवं मंत्री बनाने का काम उन्होंने अपने कार्यकाल में किया। लालू प्रसाद यादव व्यक्ति नहीं विचार हैं।
पूर्व प्रत्याशी शैलेश कुमार ने कहा कि पार्टी का स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को गांव में जाकर सभी वर्गों के लोगों को संगठन में जोड़ कर संघर्ष करने की जरूरत है। इस अवसर पर संजय मंडल, अशोक यादव, महेश फौजी, नंदू यादव, मोहम्मद गफ्फार, रामविलास कुशवाहा, लड्डू दास, मोहम्मद आजाद, अरुण राहि, रणबीर सिंह, गुलाब सिंह, कपिल देव मंडल, अरविंद हरिजन, नरेश यादव, मोहम्मद मोहिउद्दीन, पिंकू यादव, अमर यादव, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद गफ्फार, हिमांशु यादव आदि शामिल थे।
