नदी के तेज बहाव में फंसी यात्रियों से भरी बस

जनपद हरिद्वार समेत पूरे राज्य में देर रात से लगातार हो रही बारिश के कारण चिड़ियापुर बॉर्डर के पास बहने वाली कोटावाली नदी में अचानक उफान आने से नदी पार कर रही यात्रियों से भरी भारत-नेपाल मैत्री बस पानी के तेज बहाव में फंस गई। गनीमत रही कि बस सड़क के किनारे ही फंस कर रुक गई। अगर बस सड़क से उतर जाती तो बस पलटने से बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश पुलिस, उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और बस में सवार यात्रियों को रेस्क्यू किया।
जानकारी के मुताबिक सुबह हरिद्वार आ रही भारत-नेपाल मैत्री बस जैसे ही कोटावली नदी के रास्ते पर पहुंची तभी नदी में अचानक पानी का उफान आ गया। देखते ही देखते पानी इतना बढ़ गया कि यात्रियों से भरी बस वहीं पर ही जाम हो गई। नदी के बीच बस फंसने के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश पुलिस, श्यामपुर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने बस में सवार यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू किया।
