• December 30, 2025

निर्माणाधीन इमारत से सरिया चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

 निर्माणाधीन इमारत से सरिया चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

निर्माणधीन इमारत से सरिया चोरी करने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से वारदात में प्रयोग गाडी व 345 किलोग्राम सरिया बरामद किया है। आरोपियों ने कार की सीट को काटकर सरिया रखने के लिए खास जगह बना रखी थी वारदात में प्रयोग कार भी बरामद कर ली गई है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने मंगलवार को बताया कि सुरेंद्र सिंह (37) और मंजीत सिंह (50) का नाम शामिल है। आरोपी सुरेंद्र दिल्ली के कल्याणपुरी व आरोपी मंजीत सिंह उत्तराखंड के गांव गोविंदनगर का रहने वाला है। दोनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच टीम एएसआई पंकज, मुख्य सिपाही अमित, सिपाही जयबीर व बिजेन्द्र ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गांव चंदावली मच्छगर रोड से वारदात में प्रयोग गाडी में लोड लोहे कि सरिया सहित काबू किया है।

गाडी में लोड सरिया का वजन कराने पर 345 किलोग्राम पाया गया। निर्माण कार्य का ठेका लेने वाली फर्म के पार्टनर नीरज शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके द्वारा निर्माण कार्य के लिए सरिया कटवाई गई थी, जो सरिया के टुकडे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी किए गए थे। जिसका मामला थाना सिटी बल्लबगढ़ में दर्ज किया गया था। आरोपी मंजीत सिंह मजदूरी पर काम करता है। क्राइम ब्रांच टीम आरोपी के अन्य साथी की तलाश कर रही है। जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी सुरेन्द्र के खिलाफ चोरी का मामला नोएडा में भी दर्ज है। आरोपी सुरेन्द्र को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी मंजीत सिंह को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *