• October 19, 2025

खरखौदा में वीरांगनाओं व शहीदों के आश्रितों को किया गया सम्मानित

 खरखौदा में वीरांगनाओं व शहीदों के आश्रितों को किया गया सम्मानित

खरखौदा में विधायक मोहनलाल बड़ौली ने ध्वजारोहण कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक, के मूलमंत्र पर चलते हुए प्रदेश सरकार ने लोगों के उत्थान के लिए कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि वीर शहीदों की याद में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत प्रत्येक गांवों में शिलाफलक स्थापित किए। हम अपनी महान सांस्कृतिक परम्पराओं और उच्च नैतिक मूल्यों पर चलते हुए देश और प्रदेश को स्वच्छ, स्वस्थ और खुशहाल बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लें। समारोह में उपस्थित लोगों को मतदान करने व 18 वर्ष पूरी होने पर अपनी वोट बनवाने व उसको बनवाने के तरीकों के बारे में भी जागरूक किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में मंच का संचालन गांव झरोठ स्थित राजकीय उच्च विद्यालय के पीटीआई राजेश कुमार ने किया।

चेयरमैन पवन खरखौदा, जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, एसडीएम डॉ० अनमोल, बीडीपीओ दीपिका शर्मा, नायब तहसीलदार अशोक कुमार, गुलशन ठेकेदार, प्रीतम खोखर, महिला आयोग की पूर्व सदस्य सोनिया अग्रवाल, सतीश सेहरी, कुलदीप काकराण, खरखौदा ब्लॉक समिति के चेयरमैन सितेन्द्र दहिया उर्फ सत्ते, खरखौदा ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया, सुनील दहिया, अनिल दहिया, जोगेन्द्र शर्मा बैंयापुर, जयपाल राणा सोहटी, विवेकदीप खरखौदा, सुनील पांचाल, नरेश कुमार, राजबाला सैन, योगेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

मुख्यातिथि विधायक मोहनलाल बड़ौली ने समारोह के दौरान युद्ध वीरांगनाओं और शहीदों के आश्रितों को सम्मानित किया। जिनमें गांव छिनौली से राजबीर, गांव खाण्डा से कुन्दन लाल के परिवार के लोगों, गांव खाण्डा से चान्द कौर, गांव सिसाना से नान्हटी देवी, गांव रोहणा से हरदेई व सरोज, गांव थाना खुर्द से सुखदेई, गांव गोरड से हरदेई, राजेन्द्र कुमार, गांव रोहणा से राम निवास व ओमप्रकाश, गांव थाना खुर्द से सुंदर लाल, गांव रिढाऊ से भतेरी देवी, गांव थाना से गीता, गांव रोहणा से सुशीला व मीना, गांव पिपली से फुलवती, गांव मटिण्डू से अशोक दहिया, गांव थाना कलां से संतोष व सुरेश बाला तथा गांव मण्डौरा से कप्तान शामिल थे। इसके अलावा मुख्यातिथि ने गांव मटिण्डू निवासी पर्वतारोही स्व. नितीश दहिया के पिता राजबीर दहिया को भी सम्मानित किया।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *