बीएसएफ ने सीमा पर 15 दिन में पकड़े 13 पाकिस्तानी ड्रोन
बीएसएफ ने पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करते हुए 15 दिन में 13 ड्रोन, हथियार व नशीले पदार्थों को पकड़ा है। यह बरामदगी अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर व फिरोजपुर इलाकों में की गई है।
बीएसएफ प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि पिछले एक सप्ताह में ही पांच पाकिस्तानी ड्रोन पकड़े जा चुके हैं। पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन घुसपैठ की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। बीएसएफ के जवान सीमा पर लगातार मुस्तैदी से पहरा दे रहे हैं। आने वाले दिनों में कोहरा बढऩे के कारण सीमा पार से होने वाली घुसपैठ की घटनाओं के बढऩे की आशंका रहती है। ऐसे में बीएसएफ के जवानों को सर्तक किया गया है।
उन्होंने बताया कि पिछले 15 दिन में 13 ड्रोन पकड़े गए हैं। यह सभी ड्रोन चीन के बने हैं और इनका इस्तेमाल सीमा पार क्षेत्रों में घुसपैठ के लिए किया जाता है। बीएसएफ ने इस अवधि में कुल 11 किलो हेरोइन, एक पिस्टल, दो मैगजीन, 20 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इस बरामदगी के आधार पर पंजाब पुलिस के साथ मिलकर सीमा पार बैठे तस्करों के भारतीय ठिकानों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।




