बीएसएफ ने दो बांग्लादेशी सहित तीन को पकड़ा
जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जलपाईगुड़ी सेक्टर के अंतर्गत 98वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) बीएस बारी के जवानों ने दो बांग्लादेशी नागरिक के साथ एक भारतीय को पकड़ा है। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक का नाम मोहम्मद उज्जल (34), मोहम्मद सुरब (46) और मोहम्मद सोनाबुल (30) है। बीएसएफ ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों को बीएसएफ की टीम ने उस समय पकड़ा जब वे मेखलीगंज अस्पताल के पास के ऑल्टो कार संदिग्ध रूप से घूम रहे थे। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से पांच मोबाइल और अलग-अलग देशों के रुपया बरामद हुआ। पकड़े गए तीनों आरोपितों को कार सहित जब्त सामान के साथ मेखलीगंज थाने को सौंप दिया गया है।



