• January 20, 2026

ब्रिटेन के फाइटर जेट की भारत में इमरजेंसी लैंडिंग, कहां उतरा; क्या है पूरा मामला

ब्रिटेन के एक फाइटर जेट ने भारत में इमरजेंसी लैंडिंग की है। यह विमान तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ है। बताया जाता है कि इस फाइटर जेट में ईंधन काफी कम हो गया था। इसलिए किसी आपात स्थिति से बचने के लिए जेट को आनन-फानन में नीचे उतारना पड़ा। जानकारी के मुताबिक यह फाइटर जेट एफ 35 है, जिसे ब्रिटेश नेवी इस्तेमाल करती है। खबर लिखे जाने तक विमान तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर मौजूद था।

एयरपोर्ट पर इमरजेंसी
जानकारी के मुताबिक इस फाइटर जेट ने एक एयरक्राफ्ट करियर से उड़ान भरी थी। इसके बाद इसने शनिवार रात नौ बजकर 30 मिनट पर एयरपोर्ट पर सुरक्षित ढंग से लैंड किया। सूत्रों के मुताबिक फाइटर जेट की सुरक्षित और आसान लैंडिंग के लिए एयरपोर्ट अधिकारियों ने वहां पर इमरजेंसी घोषित कर दी थी। सूत्र के मुताबिक फाइटर जेट के पायलट ने उड़ान के दौरान महसूस किया कि ईंधन कम हो रहा है। इसलिए उसने इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी थी। सबकुछ बेहद तेजी के साथ और प्रोफेशनल अंदाज में अंजाम दिया गया।केंद्र की मंजूरी का इंतजार
फिलहाल यह एयरक्राफ्ट हवाई अड्डे पर ही खड़ा है। सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार के संबंधित अधिकारियों की मंजूरी के बाद ही इस फाइटर जेट में तेल भरा जाएगा। एक बार सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह विमान अपने गंतव्य के लिए रवाना होगा। गौरतलब है कि एयर इंडिया के विमान हादसे के बाद भारत में खासी चिंता है। इस विमान हादसे में बड़े पैमाने पर लोगों की जान चली गई है। विमान में सवार 241 यात्री काल के गाल में समा गए।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *