लापता गृहिणी का शव जलाशय से बरामद, हत्या की आशंका
चोपड़ा थाना क्षेत्र के मोलानी गांव में जलाशय से एक गृहिणी का शव मंगलवार को बरामद होने से सनसनी फैल गयी। पति समेत ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगे है। गृहिणी का नाम ब्यूटी खातून (22) है। मृतक के पिता का आरोप है कि ब्यूटी की हत्या कर शव को पानी में फेंक दिया गया है।
बताया जा रहा है कि माधोभिटा गांव निवासी ब्यूटी की शादी करीब तीन साल पहले मझियाली ग्राम पंचायत के मोलानी गांव निवासी अकबर अली से हुई थी। आरोप है कि मंगलवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। ब्यूटी खातून तभी से लापता थी। आज ब्यूटी का शव गांव के एक जलाशय में देखा गया। जिससे इलाके में सनसनी फेल गई। घटना के बाद चोपड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। चोपड़ा थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर महकमा अस्पताल भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।



