• October 16, 2025

ब्लू राइडर साइकिल क्लब, ऋषिकेश के सदस्य ने साइकिल यात्रा कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

 ब्लू राइडर साइकिल क्लब, ऋषिकेश के सदस्य ने साइकिल यात्रा कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

पर्यावरण बचाओ संदेश को लेकर ब्लू राइडर साइकिल क्लब के सदस्य गुरुदेव कुकरेती ने ऋषिकेश से गंगासागर तक लगभग 1850 किलोमीटर से अधिक यात्रा के करने और कुलदीप असवाल, जन्मेजय तोमर की केदार–गंगोत्री की साइकिल यात्रा पूरी करने पर ब्लू राइडर साइकिल क्लब ने स्वागत समारोह के दौरान फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया।

गुरुवार को ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर स्थित वेडिंग प्वाइंट में स्वागत समारोह के दौरान साइकिलिस्ट गुरुदेव कुकरेती ने कहा कि गंगा सागर यात्रा में 205 कोबरा बटालियन सीआरपीएफ के सीओ कैलाश और सीआरपीएफ कमांडो नितिन ने जगह जगह पर उनकी रहने खाने की व्यवस्था की, जिसके लिए वह पूरे बटालियन का आभार व्यक्त करते हैं। कुलदीप असवाल ने कहा कि युवा साइकिल अपनाएं और नशे से दूर रहें, तभी हमारा समाज स्वस्थ रहेगा।

ब्लू राइडर अध्यक्ष ज्योति प्रकाश शर्मा और एडवोकेट राकेश सिंह ने बताया कि ब्लू राइडर साइकिल क्लब के सदस्य गुरुदेव कुकरेती, कुलदीप असवाल, जन्मेजय तोमर पर्यावरण संरक्षण की भावना को लेकर लंबी दूरी की साइकिल यात्रा पूरी कर लौटे हैं, जिन्हें रास्तों में कई कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा। हम राज्य सरकार और केंद्र सरकार से अलग साइकिल लेन का निर्माण की मांग करते हैं, ताकि कम दूरी पर जाने वाले हर व्यक्ति साइकिल का इस्तेमाल करें, जिससे पर्यावरण शुद्ध होगा और सब स्वस्थ रहेंगे।

इस मौके पर ब्लू राइडर के सदस्य संजय गुप्ता, शैलेन्द्र बिष्ट, संजीव चौहान, अब्दुल रहमान, बलबीर जैसल, सुनील प्रभाकर, संजय शर्मा, यशपाल चौहान, सरदार बूटा सिंह, पंकज ब्रेजा, अजय प्रजापति, प्रकाश डोभाल, चंद्रर नेगी, अशोक नेगी, नटवर श्याम, कमलेश डंगवाल, संजीव गुप्ता, विकास अत्रि, योगेश पाल, नरेन्द्र कैंतुरा आदि उपस्थित थे ।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *