भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा 10 को उदयपुर में

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 10 अक्टूबर को उदयपुर आएंगे।
उदयपुर संभाग प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा 10 अक्टूबर को प्रातः 9.15 बजे कोटा से उदयपुर के लिए हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे और 10 बजे उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहां से कार द्वारा प्रातः 10.30 बजे संभाग स्तरीय भारतीय जनता पार्टी की बैठक में पहुंचेंगे।
उदयपुर के बाद वे जोधपुर जाएंगे जहां अपराह्न 3 बजे जोधपुर में संभाग स्तरीय भाजपा बैठक को संबोधित करेंगे। वे जोधपुर में साढ़े पांच बजे प्रभावशाली मतदाता संवाद कार्यक्रम मैं उपस्थित रहेंगे, इसके बाद दिल्ली प्रस्थान कर जाएंगे।
