बिहार के सारण में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत
पटना, 12 अगस्त । बिहार में सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरिया पंचायत के कोरिया गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई है।
जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र कोरिया गांव में बीती रात करीब 10 बजे रात्रि में खाना खाने के बाद एकाएक तीन बच्चों की तबीयत खराब हो गई । परिजनों ने बच्चों को भेल्दी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां भर्ती के बाद बच्चों की हालत और खराब होने लगी।
बच्चों की हालत खराब होते देख निजी अस्पताल के डाक्टरों ने छपरा सदर अस्पताल ले जाने को कहा तभी परिजन भेल्दी से छपरा सदर अस्पताल पहुंचे और फिर थोड़ी देर में ही दो बच्चों ने दम तोड़ दिया। छपरा सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने एक बच्चे को पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। तीनों की मौत कैसे हुई यह एक बड़ी पहेली बनी हुई है।
भेल्दी पीएचसी के चिकित्सकों ने सोमवार को बताया कि डायरिया का कोई लक्षण नहीं दिखा है। कोई बरसाती कीड़ा खाने में चला गया होगा, जिसे बच्चों ने खा लिया होगा। इस वजह से इनकी ये हालत हुई। फिलहाल खाने का सैंपल लैब में भेज दिया गया है जांच के बाद ही पता चलेगा किस कारण से ये मौत हुई।