बिहार विधानसभा चुनाव 2025: ‘स्कूल बैग’ चुनाव चिन्ह के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी जनसुराज, प्रशांत किशोर ने मोदी, नीतीश, राहुल और तेजस्वी पर बोला हमला
पटना, 26 जून 2025: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली जनसुराज पार्टी ने अपने सभी 243 उम्मीदवारों के साथ चुनावी रणभूमि में उतरने की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग ने 25 जून को जनसुराज पार्टी को ‘स्कूल बैग’ चुनाव चिन्ह आवंटित किया, जिसके साथ पार्टी राज्य में बदलाव का एजेंडा लेकर उतर रही है।
इस बीच चुनावी प्रचार के दौरान प्रशांत किशोर ने एएनआई से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा।
नीतीश कुमार पर हमला: “शिक्षा व्यवस्था हुई और भी बदतर”
प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा:
“नीतीश कुमार के आने के बाद एक धारणा बना दी गई कि वो पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं और उन्होंने शिक्षा में सुधार किया है। लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि आज बिहार में शिक्षा की स्थिति लालू यादव के दौर से भी ज्यादा खराब है।”
राहुल गांधी पर तंज: “दिल्ली में बैठकर बिहारियों पर हंसते हो”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने कहा:
“राहुल गांधी ने अगर अपने जीवन में बिहार के किसी गांव में एक रात बिताई हो तो बताइए। आप दिल्ली में बैठकर बिहारियों के नाम पर हंसी उड़ाते हैं, और यहां आकर ज्ञान देते हैं।”
पीएम मोदी पर सीधा प्रहार: “मोतिहारी चीनी मिल बेच दी गई”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने कहा:
“2014 में प्रधानमंत्री मोदी के मोतिहारी भाषण का स्क्रिप्ट मैंने लिखा था। उन्होंने कहा था कि इसी चीनी मिल की बनी हुई चीनी से बनी चाय पीकर वापस लौटूंगा। लेकिन हकीकत ये है कि उस मिल की जमीन टुकड़ों में बांट दी गई और बेच दी गई। जमीन के ज्यादातर खरीदार भाजपा से जुड़े लोग हैं।”
उन्होंने आगे कहा:
“जब मोदी गुजरात जाते हैं तो गिफ्ट सिटी और सोलर पार्क की बात करते हैं, लेकिन बिहार में सिर्फ 4 किलो अनाज देने की बात करते हैं। आप बिहारियों को बताइए कि यहां इंडस्ट्री कब लगेगी।”
तेजस्वी यादव को बताया ‘वंशवाद की पैदाइश’
राजद नेता तेजस्वी यादव पर बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा:
“तेजस्वी यादव उस मुकाम पर इसलिए हैं क्योंकि वो लालू यादव के बेटे हैं, न कि अपनी किसी उपलब्धि के कारण। उन्होंने अभी तक कुछ भी खुद अर्जित नहीं किया है।”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भी की टिप्पणी
प्रशांत किशोर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भी बयान दिया और कहा कि:
“देश की जनता नहीं चाहती थी कि ऑपरेशन सिंदूर रोका जाए। लेकिन जिस तरह से इसे रोका गया, उससे भाजपा को राजनीतिक नुकसान झेलना पड़ सकता है।”
बिहार में जनसुराज की रणनीति
जनसुराज पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। ‘स्कूल बैग’ चुनाव चिन्ह के जरिए प्रशांत किशोर युवाओं और शिक्षा व्यवस्था में सुधार के एजेंडे पर जोर दे रहे हैं। प्रशांत किशोर का फोकस बदलाव की राजनीति, पारदर्शिता और विकास आधारित मुद्दों पर है।
